स्कूली बच्चों की मारपीट का वीडियो वायरल, फिल्मी स्टाईल में हो रही मारपीट
मंड़ी के एक स्कूल के बच्चों की मारपीट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंडी शहर के ही एक प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो किस स्कूल का है। वहीं, एसपी मंडी के पास भी यह वीडियो पहुंच गया है, जिसके बाद उन्होंने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। सबसे पहले यह पता करने को कहा गया है कि वीडियो किस स्कूल का है। उसके बाद बच्चों की पहचान करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि वीडियो में 5-6 बच्चे मिलकर एक अकेले बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। पहले यह बच्चा कुछ बात करता है और उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जाती है। पहले एक बच्चा पेट पर लात मारता है और उसके बाद इधर-उधर खड़े बच्चे मधुमखियों के झुंड की तरह एक अकेले बच्चे पर टूट पड़ते हैं। वहीं पर मौजूद एक बच्चा अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना रहा होता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इन बच्चों की कारगुजारी से हर कोई दंग रह रहा है।