घास काटने गई दो महिलाएं गहरी खाई में जा गिरी, मौत
चंबा के ग्राम पंचायत कुनेड़ के लहारडा गांव में एक महिला की ढांक में गिरने के कारण मौत हो गई। महिला की पहचान धर्मदेई पत्नी ज्ञानू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार धर्मदेई रोजमर्रा की भांति रविवार दोपहर बाद घर से कुछ ही दूरी पर घास काटने के लिए अपने परिजनों के साथ जंगल की ओर निकली थी। जब वह घास काट रही थी तो अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह साथ लगती गहरी खाई में जा गिरी। उसे गिरता देख आसपास घास काट रहे परिजन तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े। लेकिन, जब तक परिजन महिला के पास पहुंचते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। धर्मदेई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद पंचायत प्रधान द्वारा घटना को लेकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया गया है और प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।
उधर, भरमौर के सूरी गांव की 65 वर्षीय महिला की ढांक से गिरने से मौत हो गई। महिला तब्बू पत्नी निधिया घास काटने के दौरान असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गंभीर रूप से जख्मी महिला को सिविल अस्पताल भरमौर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस थाना भरमौर में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
अन्य ख़बरें
- दर्दनाक हादसा: बाइक और कार में जोरदार टक्कर, 24 बर्षीय सैनिक की मौत
- कैंची चप्पल के साथ ,बिना हैलेट ट्रिपल राइडिंग
- दोस्त के साथ घर में सोया था युवक, सुबह मिली लाश-जांच में जुटी पुलिस
- हिमाचल: फायर अधिकारी 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
- सड़क क्रॉस कर रही महिला को वॉल्वो बस ने मारी टक्कर
- सड़क किनारे मृत में मिला एक व्यक्ति, शराब पीने से मौत की आशंका
- नाके के दौरान मिली सफलता: 9 लाख रुपए की नगदी सहित एक बाबा, 6 गिरफ्तार
- अपनी पढ़ाई छोड़कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी करने गई और कर ली दूसरी शादी
- 7.04 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार युवक दबोचा
- युवक की लाश मिलने से सनसनी