फतेहपुर के सरकारी कार्यलय में दस बजे नही होती हाजिरी पूरी
सरकार से हजारों रु पगार पाने बाले उपमंडल मुख्यालय फतेहपुर के भिन्न -भिन्न कार्यलयों में कर्मचारी समय के पाबंद न होकर लोगों में उपहास का पात्र बन रहे हैं ।इतना ही नही उपमंडल मुख्यालय नागरिक के भी कुछ कर्मचारी समय के पाबंद न होकर अपने ही समय अनुसार कार्यलय पहुंच रहे हैं ।ऐसा ही शुक्रबार को देखने को मिला जब लोगों दबारा बार -बार की शिकायत अनुसार ठीक दस बजकर 10 मिनट पर मीडिया ने कार्यलय में दस्तक दी तो पता चला कि तीन कर्मचारी कार्यलय नही पहुंच पाए थे । इनमें से जब एक महिला कर्मचारी के कार्यलय पहुचते ही पूछा गया तो उन्होंने बड़ी बिनम्रता से कहा आज तेरह मिनट लेट है जबकि 10 मिनट ही लेट हुआ करती थी । इस पर जब कार्यलय अधिकारी एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द से बात की तो उन्होंने कहा कार्यलय का कोई भी कर्मचारी लेट आता है ऐसा मेरे ध्यान में नही है हो सकता है एक- दो दिन से रास्ते में पुली का काम चला हुआ है इस कारण या फिर बस की देरी कारण लेट पहुंचा हो ।
अन्य ख़बरें
- मां और बहन बहुत अच्छी है, मैं अच्छा बेटा नहीं बन सका, लिखकर उठाया खौफनाक कदम
- 366 ग्राम चरस व 24 हजार 210 रुपए की नकदी के साथ पंचायत का उपप्रधान धरा
- बॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
- बेकाबू होकर पत्थर से टकराई HRTC बस, 35 यात्रियों की अटकी सांसें
- दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, महिला सहित 3 की मौके पर मौत
- कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, एक युवक की मौत, एक गंभीर
- बिजली की टूटी तार को ठीक करते खंभे से गिरा विद्युत कर्मी, मौत
- सीसीटीबी कैमरे की निगरानी में हो रहे प्री बोर्ड एग्जाम
- हिमाचल पुलिस ने मृतक जबान को दी गॉड ऑफ ऑनर की सलामी
- किडनी पीड़ित अविनाश को मदद की दरकरार, सरकार ने दिए 2 लाख, 2 लाख और की है दरकरार, करें मदद