शराब पीने के बाद युवक ने खाई ये दवा, हुई मौत
सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र में शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने से एक युवक की मौत हो गई।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और वह मामले की जांच में जुटी है। जानकारी मुताबिक पच्छाद के नारग गांव निवासी प्यारे लाल (29) को तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में सोलन अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया पर युवक ने इलाज के बाद दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि युवक ने शराब का सेवन किया था। इसके बाद उसने एलर्जी की दवा ली और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। लिहाजा, उसे सोलन अस्पताल के जाया गया, सोलन के बाद आईजीएमसी रेफर किया और वहां पर युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद सराहां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। उधर, डीएसपी दुष्यंत सरपाल ने बताया कि युवक ने शराब सेवन के बाद एलर्जी की दवा ली। इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई। आईजीएमसी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
अन्य ख़बरें
- अपनी पढ़ाई छोड़कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी करने गई और कर ली दूसरी शादी
- 7.04 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार युवक दबोचा
- युवक की लाश मिलने से सनसनी
- दिल्ली जाने के लिए घर से निकले युवक को जिंदा जलाया, सड़क किनारे मिला शव
- गोहर को मिली फायर ब्रिगेड की सुविधा, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- पैदल चल रहे दो युवक 52.71 ग्राम हेरोइन के साथ धरे
- डीसी को स्पीडपोस्ट ब एसडीएम को कार्यलय कर्मी के हाथों भेजा निबेदन
- नाले में पड़ा मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
- डबल मर्डर से सनसनी: शिक्षक ने अपनी पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा
- हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, ये दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार