BJP ने अनिल शर्मा को किया पार्टी से बाहर, अब विधानसभा में रहेगी अन अटैच मैंबर की भूमिका
भाजपा ने पूर्व मंत्री एवं मंडी से विधायक अनिल शर्मा को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब वह भाजपा के सदस्य नहीं रहेंगे। भाजपा से उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद अब अनिल शर्मा विधानसभा में अन अटैच मैंबर की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले भाजपा सरकार में पहले उनकी भूमिका ऊर्जा मंत्री की थी तथा अब अन अटैच मैंबर के तौर विधानसभा में नजर आएंगे। बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि ना तो अनिल शर्मा भाजपा के विधायक के तौर पर विधानसभा में उपस्थित रहेंगे और ना ही उनके परिवार का कोई सदस्य भाजपा का सदस्य पार्टी में रहेगा। अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर मान्य नहीं है और इसी कड़ी में अनिल शर्मा पर गाज गिरी है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के दौरान अनिल शर्मा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच में मंडी में खूब वाक युद्ध हुआ था और उसी दौरान ही स्पष्ट हो गई थी कि अनिल शर्मा का ना सिर्फ मंत्री पद जायेगा बल्कि भाजपा से सदस्यता भी जा सकती हैं । इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने स्पष्ट किया है कि अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और ना तो पार्टी के सदस्य हैं और ना ही उनके परिवार से कोई व्यक्ति पार्टी का सदस्य रहेगा।
अन्य ख़बरें
- एसोसिएशन आफ स्कूल प्रिंसीपल एंड इस्पैकशन आफिसर का प्रतिनिधिमंडल शिक्षामंत्री सुरेश भारद्धाज से मिला
- एक बाइक पर चार थे सवार, पिकअप के पिछले टायर से टकराई बाईक, चार घायल
- पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 2.369 किलोग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
- बस में सवार युवक 56 ग्राम चिट्टे समेत गिरफ्तार
- ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो एयरफोर्स जवानों की मौत, दो गंभीर
- शर्मनाक: चलती कार में 22 वर्षीय युवक का रेप, 4 आरोपियों में से एक नाबालिग
- टोल वैरियर पर ट्रक से पकड़ी 835 देसी शराब की पेटियां
- सुनसान जगह पर 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन दिन बाद मिले मामा-भांजे के शव
- दहेज़ में गाड़ी देने से मना किया तो नहीं आई बारात, दुल्हन बहनें करती रहीं इंतजार
- 150 मीटर नीचे खाई में लुढ़की कार, सुबह पता लगा, मौके पर ही मौत