हिमाचल: मकान पर पेड़ गिरने से मां-बेटी की मौत, बाल-बाल बची बच्चों की जान
हिमाचल प्रदेश के रामपुर में पेड़ गिरने से मां-बेटी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल के मशनु के समीप बाजवा के शरीरी जंगल में गुजरों के मकान पर पेड़ गिरने के कारण दो की मौत हो गई। इस हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के समय घर में बच्चों समेत पांच लोग थे। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मौके पर 9 लोग मौजूद थे। इसमें जतुन (45) व सायराबानो (15) की मौके पर मौत हो गई। साथ ही बशीर (27) और एक बच्ची घायल हुए हैं।
इन्हें उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले जाया गया है। दो बच्चों सहित बाकी सभी 5 लोगों की जान बच गई है। हालांकि इन्हें भी मामूली खरोचें आईं हैं। सूचना मिलते ही एसएचओ झाखड़ी जितेंद्र और एएसआई सुनील के नेतृत्व में टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को 5 किलोमीटर पैदल लाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसा हुआ वह जगह बाजवा पुल से 5 किलोमीटर है और पैदल रास्ता है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
अन्य ख़बरें
- 7.04 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार युवक दबोचा
- युवक की लाश मिलने से सनसनी
- दिल्ली जाने के लिए घर से निकले युवक को जिंदा जलाया, सड़क किनारे मिला शव
- गोहर को मिली फायर ब्रिगेड की सुविधा, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- पैदल चल रहे दो युवक 52.71 ग्राम हेरोइन के साथ धरे
- डीसी को स्पीडपोस्ट ब एसडीएम को कार्यलय कर्मी के हाथों भेजा निबेदन
- नाले में पड़ा मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
- डबल मर्डर से सनसनी: शिक्षक ने अपनी पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा
- हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, ये दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार
- हिमाचल: सड़क किनारे खड़ी बाइक पर बैठे दो लोगों को वाहन ने रौंदा, हालत बेहद नाजुक पीजीआई रेफर