किन्नौर में ग्लेशियर में दबे तीसरे जवान का शव बरामद, 3 अन्य के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
किन्नौर जिला की पुह तहसील के नमज्ञा डोगरी में ग्लेशियर में दबे चार जवानों में से एक और का शव बरामद किया गया है। जवान की पहचान वेस्ट बंगाल के बिनागुरी के रहने वाले जवान गोविंद छेत्री के रूप में हुई है। यह जवान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। बता दें कि अब तक छह जवानों में से तीन जवानों के शव बरामद हो चुके हैं और तीन जवान अभी भी हिमस्खलन में दबे हुए हैं। सेना ने इन जवानों की तलाश के लिए युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि शहीद सेनिक के शव को सेना मुख्यालय पूह लाया गया है। बता दें कि शिपकिला बॉर्डर से लगते नामज्ञा डोगरी के पास 20 फरवरी को ग्लेशियर खिसकने से नियमित गश्त पर निकले जम्मू-कश्मीर राइफल्स के 16 सैनिकों में से छह बर्फ में दब गए थे। हादसे में दबे हवलदार राकेश कुमार (41) को उसी दिन बाहर निकाल लिया गया था पर वह शहीद हो गए। सर्च ऑपरेशन के 11वें दिन एक ओर शहीद जवान राजेश ऋषि का शव बरामद हुआ था। इसी तरह से सोमवार को 13वें दिन पश्चिम बंगाल के जवान का शव बरामद हुआ है। बता दें कि अभी भी तीन जवान ग्लेशियर में दबे हुए हैं, उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
अन्य ख़बरें
- अपनी पढ़ाई छोड़कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी करने गई और कर ली दूसरी शादी
- 7.04 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार युवक दबोचा
- युवक की लाश मिलने से सनसनी
- दिल्ली जाने के लिए घर से निकले युवक को जिंदा जलाया, सड़क किनारे मिला शव
- गोहर को मिली फायर ब्रिगेड की सुविधा, विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- पैदल चल रहे दो युवक 52.71 ग्राम हेरोइन के साथ धरे
- डीसी को स्पीडपोस्ट ब एसडीएम को कार्यलय कर्मी के हाथों भेजा निबेदन
- नाले में पड़ा मिला एक दिन के नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
- डबल मर्डर से सनसनी: शिक्षक ने अपनी पत्नी और बहू को मौत के घाट उतारा
- हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, ये दो दिन बारिश और बर्फबारी के आसार